Sourav Ganguly wears old Team India Jacket at Press Conference as BCCI Chief | वनइंडिया हिंदी

2019-10-23 71

former India captain Sourav Ganguly has been formally elected unopposed as the new Board of Control for Cricket in India (BCCI) president. Ganguly formally took over as the new boss at the apex body's Annual General Meeting in Mumbai on Wednesday. Sourav Ganguly arrived at the BCCI headquarters in Mumbai on Wednesday. Notably, Ganguly filed his nomination for the role of BCCI president after eleventh-hour drama earlier this month. He has been elected unopposed as the president of the richest body in world cricket.

बीसीसीआई की कमान मिलने के बाद सौरव गांगुली ने प्रेस कांफ्रेंस भी किया. दिलचस्प बात ये है कि गांगुली प्रेस कांफ्रेंस में एक स्पेशल ब्लेजर पहनकर आए. बाद में पूछे जाने पर गांगुली ने खुलासा किया. और कहा, " ये ब्लेजर तबका है, जब मैं कप्तान था, लेकिन अब यह काफी ढीला हो गया है." इसके बाद दादा मुस्कुरा दिए. ये एक इमोशनल पल भी था. क्योंकि दादा दूसरी पारी संभालने जा रहे हैं. क्रिकेट फैंस इससे काफी खुश भी हैं. बता दें, सौरव गांगुली को साल 2000 में टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी. और उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन भी किया.

#SouravGanguly #TeamIndia #BCCI